![कोरोना वैक्सीन भारत में कब तक सबको लगेगी?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/17E9F/production/_118715979_p09jydw4.jpg)
कोरोना वैक्सीन भारत में कब तक सबको लगेगी?
BBC
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत में टीकाकरण से जुड़ा एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारत में इस साल के अंत तक कोरोना का टीकाकरण पूरा हो जाएगा.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत में टीकाकरण से जुड़ा एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि भारत में इस साल के अंत तक कोरोना का टीकाकरण पूरा हो जाएगा. प्रकाश जावड़ेकर ने ये बात कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक बयान के जवाब में कही. इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए ‘नौटंकी’ शब्द का इस्तेमाल किया. (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News