कोरोना वैक्सीन: पीएम मोदी के फ़ैसले पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों का क्या है कहना
BBC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में घोषणा की है कि 18 साल से अधिक आयु के लोगों का केंद्र सरकार की ओर से मुफ़्त टीकाकरण किया जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संबोधन में कोरोना वैक्सीन और ग़रीबों को मुफ़्त राशन से जुड़े एलान किए. इस मौक़े पर उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने और टीकाकरण अभियान में भूमिका को लेकर सरकार की पीठ भी थपथपाई. पीएम मोदी ने कहा, "दुनिया के कई देशों की तरह भारत भी कोरोना से लड़ाई के दौरान बड़ी पीड़ा से गुज़रा. कोरोना के दौरान जिन लोगों ने अपने परिजन और परिचितों को खोया, उनके साथ मेरी पूरी संवेदनाएं हैं. ये बीते 100 वर्षों में आई सबसे बड़ी महामारी है, जिससे हमारा देश कई मोर्चों पर एक साथ लड़ा." सरकार की कोशिशों पर उन्होंने कहा, "कोविड अस्पतालों में आईसीयू बेड बढ़ाने से लेकर वेंटिलेटर्स बनाने और टेस्टिंग लैब का नेटवर्क खड़ा करने का काम किया गया. कोविड से लड़ने के लिए बीते सवा साल में देश में नया हेल्थ इन्फ़्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया. ऑक्सीजन के लिए रेल चलाई गई और विमानों को लगाया गया. कम समय में ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाया गया. ज़रूरी दवाइयों का उत्पादन बढ़ाया गया. विदेश से मदद लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई."More Related News