
कोरोना वैक्सीन: क्या वैक्सीन लेने के बाद भी मुझे कोविड हो सकता है?
BBC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से देश में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ़्त में वैक्सीन देने की घोषणा की है, इससे वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज़ होने की उम्मीद.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सात जून, 2021 को देश को दिए संबोधन में कहा है कि 21 जून से पूरे देश में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ़्त में वैक्सीन दी जाएगी. फ़िलहाल देश भर में कोरोना वैक्सीन के 23 करोड़ से ज़्यादा डोज़ लोगों को दिए जा चुके हैं. देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप कम होता दिख रहा है, वहीं टीकाकरण अभियान में तेज़ी लाने की मांग लगातार हो रही है. ऐसे में आपके मन में वैक्सीन को लेकर कई सवाल होंगे. पढ़िए उनके जवाब. 18 साल से अधिक उम्र का हर व्यक्ति कोविड वैक्सीन के लिए योग्य है.More Related News