कोरोना वैक्सीन के बाद Anasthesia लेने से मौत का खतरा? नहीं, झूठा है ये दावा
The Quint
covid 19 vaccine anasthesia risk।कोरोना वैक्सीन के बाद Anasthesia लेने से नहीं मौत का खतरा, झूठा है दावा. वैज्ञानिकों और दुनिया भर की रिसर्च संस्थाओं ने इस दावे को फेक बताया है।No risk of death by taking anesthesia after corona vaccine false claim ।
सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन (COVID Vaccine) लेने के बाद एनेस्थीसिया लेना जानलेवा हो सकता है. मैसेज के साथ एक शख्स की कहानी भी शेयर की जा रही है, जिसमें बताया गया है कि डेंटिस्ट द्वारा इस शख्स को एनेस्थीसिया देने के 2 दिन बाद ही इस शख्स की मौत हो गई. मैसेज में हिदायत दी गई है कि कोरोना वैक्सीन लेने के कम से कम 4 हफ्ते तक एनेस्थीसिया न लें. हालांकि, डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सर्जरी की वजह से वैक्सीनेशन टालने की कोई जरूरत नहीं है.दावावायरल हो रहे मैसेज का हिंदी अनुवाद है जिस किसी ने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है, उन्हें किसी भी रूप में एनेस्थीसिया नहीं लेना चाहिए. यहां तक की लोकल एनेस्थेटिक्स या डेंटिस्ट का एनेथेटिक्स भी नहीं. क्योंकि ये बहुत खतरनाक है और जानलेवा भी साबित हो सकता है. इसलिए वैक्सीन लेने के बाद एनेस्थीसियाके लिए कम से कम 4 हफ्तों का इंतजार करना चाहिए. पोस्ट का अर्काइव यहां देखें सोर्स : स्क्रीनशॉट/फेसबुकADVERTISEMENTमैसेज में आगे ये भी कहा गया है कि वैक्सीन के बॉक्स पर भी एनेस्थीसिया को लेकर चेतावनी लिखी है. ये दावा करते पोस्ट्स का अर्काइव यहां, यहां और यहां देखें.ADVERTISEMENTपड़ताल में हमने क्या पाया हमने वैक्सीन के उत्पादकों की फैक्ट शीट चेक कीं, इनमें ऐसा कहीं जिक्र नहीं है कि वैक्सीन के बाद एनेस्थीसिया लेना हानिकारक है. एकेडमी ऑफ मेडिसिन ऑफ मलेशिया के मलेशियन सोसायटी ऑफ एनेस्थीसियोलॉजिस्ट्स और कॉलेज ऑफ एनेसथीसियोलॉजिस्ट्स ने एक संयुक्त बयान जारी कर साफ किया है कि कोरोना वैक्सीन के बाद एनेस्थीसिया लेना खतरनाक नहीं है, ये दावा भ्रामक है. इस बयान में लिखा है कि, इन भ्रम फैलाने वाले बयानों को बढ़ावा देने से कई ऐसे लोग अपनी सर्जरी में अनावश्यक देरी करेंगे, जिनकी सर्जरी जल्द होना जरूरी है.ADVERTISEMENTबयान में आगे कहा गया है कि, वैक्सीनेशन के बाद मरीज में मांसपेशियों में दर्द और फीवर जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं. ये लक्षण कुछ समय के लिए बढ़ भी सकते हैं. गौर करने वाली बात ये है कि वैक्सीन के साइड इफेक्ट और ऑपरेशन के बाद के साइड इफेक्ट अलग हैं, इनको लेकर कन्फ्यूज नहीं होना है. ADVERTISEMENTहमने एससीबी मेडिकल हॉस्पिटल में ICU इंचार्ज और एनेसथीसियोलॉज...More Related News