कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के 6 माह बाद तीसरी खुराक करती है कमाल, एस्ट्राजेनेका के ट्रायल में दिखा असर
NDTV India
एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन की तीसरी खुराक का ऐसा ही ट्रायल किया गया. दूसरी खुराक के करीब 6 माह बाद यह शॉट दिया गया. इससे इम्यूनिटी (प्रतिरोधी क्षमता) में जबरदस्त प्रभाव देखा गया.
कोरोना वैक्सीन की अभी तक सिंगल और डबल डोज वैक्सीन से इम्यूनिटी बढ़ने के अलग-अलग दावे तो सामने आ ही रहे हैं, अब तीसरा टीका देने और उसके असर को भी जांचने में शोधकर्ता जुट गए हैं. एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन की तीसरी खुराक का ऐसा ही ट्रायल किया गया. दूसरी खुराक के करीब 6 माह बाद यह शॉट दिया गया. इससे इम्यूनिटी (प्रतिरोधी क्षमता) में जबरदस्त प्रभाव देखा गया. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (Oxford University) के अध्ययन में कहा गया है कि पहली औऱ दूसरी खुराक के बीच भी 45 हफ्तों तक का अंतराल होने से भी कोरोना वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी और बेहतर होती है. इससे प्रतिरोधी क्षमता में कमी नहीं होती है.More Related News