![कोरोना वैक्सीन की खरीद व कीमत का मुद्दा संसदीय समिति की बैठक में उठा तो भड़के BJP सांसद : सूत्र](https://c.ndtvimg.com/2019-07/rtvrrj68_parliament-generic-pti_625x300_23_July_19.jpg)
कोरोना वैक्सीन की खरीद व कीमत का मुद्दा संसदीय समिति की बैठक में उठा तो भड़के BJP सांसद : सूत्र
NDTV India
विपक्ष के सांसदों ने इस दौरान वैक्सीनेशन का मुद्दा उठाया. उनका सवाल था कि वैक्सीन की खरीद, कीमत और वैक्सीनेशन में अंतर क्यों आया. बीजेपी सांसदों ने इसका तीखा विरोध किया.
संसद की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की स्थायी समिति की बैठक के दौरान बुधवार को हंगामा होता नजर आया. समिति की बैठक में जब कोरोना वैक्सीन की खरीद और कीमत में अंतर का मुद्दा उठा तो बीजेपी सांसद भड़क गए. विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में टीके की खरीद का मुद्दा उठाए जाने पर बीजेपी सांसदों ने विरोध किया. सूत्रों का कहना है कि बैठक का एजेंडा था कोविड वैक्सीन का विकास और कोरोना वायरस और उसके वैरिएंट की जेनेटिक सिक्वेंसिंग. इसमें स्वास्थ्य विशेषज्ञों के विजय राघवन, वीके पॉल समेत अन्य अधिकारियों को बुलाया गया था.More Related News