कोरोना वैक्सीन की करीब 12 करोड़ डोज जून में मिलेंगी, जोर पकड़ेगा टीकाकरण
NDTV India
Covid Vaccination India: मई में केंद्र से राज्यों को टीके की 4.03 करोड़ खुराक मिली थीं.राज्यों और निजी अस्पतालों द्वारा सीधी खरीद के लिए टीके की 3.90 करोड़ खुराक उपलब्ध थीं.मई में टीकाकरण कार्यक्रम के लिए कुल टीके की 7.94 करोड़ खुराक उपलब्ध थीं.
केंद्र सरकार ने संकेत दिया है कि कोरोना वैक्सीनेशन का काम जून में तेजी पकड़ सकता है.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि भारत में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए जून में करीब 12 करोड़ खुराक उपलब्ध हो जाएंगी. जबकि मई में कोरोना वैक्सीन की 7.94 करोड़ खुराक उपलब्ध थीं.मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्सीन की डोज का बंटवारा खपत, जनसंख्या और टीके की बर्बादी के आधार पर किया जाता है. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को स्पष्ट जानकारी दे दी गयी है कि जून 2021 में उन्हें टीके की कितनी खुराकों की आपूर्ति की जाएगी.More Related News