
कोरोना वैक्सीन: कब मिलेगी मुझे वैक्सीन
BBC
भारत में कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण एक अप्रैल से शुरू हो गया है.
भारत में कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण एक अप्रैल से शुरू हो गया है. तीसरे चरण में 45 साल से अधिक उम्र वाले वैक्सीन लगवा सकेंगे. इससे पहले दूसरा चरण में 60 साल से ज़्यादा उम्र वाले और किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी गई थी. अब 45 साल से ज़्यादा उम्र का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकता है. भारत में टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हुई थी. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों यानी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स और स्वास्थ्य से जुड़े लोगों को वैक्सीन दी गई थी. साथ ही फ़्रंटलाइन वर्कर्स यानी पुलिसकर्मियों, पैरामिलिट्री फ़ोर्सेज और सैन्यकर्मियों को भी टीका लगाया गया. दूसरे और तीसरे चरण में अब आम लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. सरकार का लक्ष्य जुलाई तक 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने का है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ वैक्सीनेशन को बेहद महत्वपूर्ण बता रहे हैं. ख़ासतौर पर ऐसे समय में जब देश में कोरोना वायरस के मामले चिंताजनक स्तर पर बढ़ रहे हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के मामले सामने आए हैं, जिनमें ब्रिटेन, दक्षिण अफ़्रीका और ब्राज़ील में मिले वैरिएंट शामिल हैं. अब भारत में कोरोना वायरस के एक नए 'डबल म्यूटेंट' वेरिएंट का भी पता चला है.More Related News