
कोरोना वैक्सीन अब एकदम आसान : WhatsApp के ज़रिये वैक्सीन स्लॉट करें बुक, यह है तरीका
NDTV India
@MyGov के सीईओ अभिषेक ने व्हाट्सऐप के जरिए स्लॉट बुक करने की पूरी प्रकिया को विस्तार से बताते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने बताया कि बुक स्लॉट लिखकर व्हाट्सऐप पर माईगवइंडिया कोरोना हेल्पडेस्क को भेजें. ओटीपी वैरिफाई करें और स्लॉट बुक करने के लिए स्टेप्स फॉलो करें.
अब व्हाटसऐप की मदद से भी वैक्सीन स्लॉट की बुकिंग की जा सकती है. इसके लिए व्हाट्सऐप इंक के चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर विल कैथकार्ट ने ट्वीटर पर लिखा कि हम हेल्थ मिनिस्ट्री और @mygovindia के साथ मिलकर ये वैक्सीन से जुड़ा ये काम करेंगे.अब लोग व्हाट्सऐप के जरिए भी अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं. तरीका भी एकदम आसान है. कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है.More Related News