
कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जम्मू कश्मीर ने बनाया रिकॉर्ड, राष्ट्रीय औसत से करीब दो गुना ज्यादा टीका लगाया गया
ABP News
कोरोना को हराने के लिए सबसे कारगर हथियार माने जाने वाले करोना वैक्सीन को लेकर जम्मू कश्मीर एक रिकॉर्ड बनाया है. 45 साल से अधिक की आयु सीमा के 60 प्रतिशत लोगों को प्रदेश में टीका लगाया गया है जो राष्ट्रीय औसत से करीब डबल है.
जम्मू: जम्मू कश्मीर में जहां एक तरफ कोरोना संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार भी इस महामारी से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है. जम्मू कश्मीर स्वास्थ्य विभाग के फाइनेंशियल कमिश्नर अटल ढुल्लू के मुताबिक प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का काम 16 जनवरी 2021 से शुरू किया गया. उन्होंने दावा किया कि जम्मू कश्मीर सरकार ने प्रदेश में अब तक 28 लाख से अधिक करोना वैक्सीन 45 साल से अधिक की उम्र के लोगों को लगा दिए हैं. प्रदेश सरकार का दावा है कि प्रदेश 45 साल से अधिक की आयु सीमा के 60 प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन दी जा चुकी है. जबकि अगर इस उम्र के लोगों की राष्ट्रीय स्तर पर बात की जाए तो यह प्रतिशत 32 है.More Related News