
कोरोना: विश्वरूप राय चौधरी की बातों में आप भी तो नहीं आ रहे
BBC
काफ़ी मशहूर हो चुका विश्वरूप राय चौधरी नाम का यह शख़्स सिर्फ़ खान-पान से कोविड-19 के इलाज का ग़लत दावा करके लोगों की ज़िंदगियों को ख़तरे में डाल रहा है.
भारत में वैक्सीन के ख़िलाफ़ अभियान चला रहे एक शख़्स का दावा है कि कोरोना पर मेडिकल साइंस का नज़रिया बिल्कुल ग़लत है. लेकिन सोशल मीडिया पर पहले से ही काफ़ी मशहूर हो चुका विश्वरूप राय चौधरी नाम का यह शख़्स सिर्फ़ खान-पान से कोविड-19 के इलाज का ग़लत दावा करके लोगों की ज़िंदगियों को ख़तरे में डाल रहा है. एड मैन और रेहा कन्सारा की रिपोर्ट विश्वरूप राय चौधरी के दावों का कोई अंत नहीं है. उनकी वेबसाइट पर अपने एक वीडियो में वह कहते हैं, "मेरे हिसाब से अधिकतर मौतें कोरोना वायरस से नहीं बल्कि इसके इलाज की वजह से हो रही हैं."More Related News