
कोरोना वायरस हमारे शहरों की सूरत कैसे बदल रहा है - दुनिया जहान
BBC
बीमारियों ने पहले भी शहरों की सूरत बदली है. चाहे वो प्लेग हो, हैज़ा हो या फिर टीबी हो. आज हमारे सामने कोरोना वायरस है.
अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर. कहा जाता है कि क़रीब 80 लाख की आबादी वाला ये शहर कभी सोता ही नहीं. कहीं जोश, कहीं उत्साह, कहीं झंकार तो कहीं शोर. ये आवाज़ें न्यूयॉर्क की पहचान के साथ जुड़ी रही हैं. लेकिन कोविड-19 ने यहां बहुत कुछ बदल दिया. बीते साल जब लॉकडाउन लगा तब गलियों में सन्नाटा पसर गया. चुप्पी टूटती थी तो सिर्फ़ एंबुलेंस की आवाज़ से. फिर अचानक हैरान करने वाले बदलाव सामने आए. टैक्सियों और कारों के हॉर्न और न्यूयॉर्क के बाशिंदों के शोर के बजाए चिड़ियों की चहचहाट सुनाई देने लगी. न्यूयॉर्क से इतर, दुनिया के दूसरे शहरों में भी लॉकडाउन लगते ही क़ुदरत मुस्कुराने लगी. रियो डि जेनेरो हो या फिर काहिरा, हर कहीं दुर्लभ पक्षी दिखने लगे. कारों का शोर ग़ायब हुआ और हवा साफ़ हो गई थी. रात के वक़्त आसमान में जगमगाते सितारे नज़र आने लगे थे. जब लॉकडाउन हटा तो हाल बदला लेकिन फिर जब कभी बंदिशें लगीं तो प्रकृति की हंसी सुनाई दी.More Related News