
कोरोना वायरस से गावों को बचाने में जुटी योगी सरकार, जिलों में उतारे नोडल अफसर
ABP News
मुख्यमंत्री खुद राज्य के दौरे पर हैं. वे अलग अलग ज़िलों में जाकर वहां अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. कोविड सेंटर जाकर इंतज़ाम देख रहे हैं.
लखनऊ: कोरोना के कहर को थामने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरी सरकारी मशीनरी को झोंक दिया है. उनकी सबसे बड़ी चिंता ग्रामीण इलाकों को इस महामारी से बचाना है क्योंकि अगर एक बार कोरोना ने गांवों को अपनी चपेट में लिया तो फिर मामला आउट ऑफ कंट्रोल हो सकता है. मुख्यमंत्री खुद राज्य के दौरे पर हैं. वे अलग-अलग जिलों में जाकर वहां अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. कोविड सेंटर जाकर इंतजाम देख रहे हैं. गांवों में जाकर होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों से मुलाकात कर रहे हैं. रविवार को वे गाजियाबाद, नोएडा और मेरठ का दौरा करेंगे. 8 महीने बाद राज्य में होने हैं चुनाव यूपी में आठ महीने बाद विधानसभा के चुनाव हैं. कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को ऑक्सीजन से लेकर अस्पताल में बेड के लिए बहुत परेशानी झेलनी पड़ी. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. निगेटिव होने के बाद से वे सरकारी मशीनरी को दुरुस्त करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में आज एक बड़ा फैसला करते हुए योगी ने सभी जिलों में नोडल अफसरों को तैनात कर दिया है. ये अधिकारी अपने-अपने जिलों में हफ्ते भर रहेंगे. वहां की पूरी रिपोर्ट लेने के बाद वे इसे सीएम ऑफिस को भेजेंगे.More Related News