कोरोना वायरस संक्रमण के 25,920 नए मामले सामने आए, 492 मरीज़ों की मौत
The Wire
भारत में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,27,80,235 हो गई है और अब तक 5,10,905 लोग इसके चलते जान गंवा चुके हैं. विश्व में अब तक संक्रमण के 41.96 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और 58.62 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,920 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,27,80,235 हो गई.
इसके साथ ही देश में 43 दिनों के बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर तीन लाख से नीचे आ गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को अपडेटेड आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 492 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,10,905 हो गई.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 41,96,83,838 हो गए हैं और अब तक 58,62,560 लोगों की जान जा चुकी है.