![कोरोना वायरस संक्रमण के 2,528 नए मामले सामने आए और 149 लोगों की मौत](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Coronavirus-Kolkata-Reuters-A.jpg)
कोरोना वायरस संक्रमण के 2,528 नए मामले सामने आए और 149 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,30,04,005 हो गए हैं और इस महामारी की चपेट में आकर 5,16,281 लोगों की जान जा चुकी है. विश्व में संक्रमण के 46.59 करोड़ से ज़्यादा मामले सामने आए हैं और 60.65 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जहां एक ओर कई शहरों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कोविड-19 की इस लहर से निपटने के लिए रणनीति भी तैयार की जा रही है.
चीन के सरकारी स्वास्थ्य अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों के साथ की गई बातचीत के मुताबिक देश में कोविड-19 संबंधी सख्त नियमों में ढील देने की रणनीति बनाई जा रही है.
चीन के संक्रामक रोग विशेषज्ञ एवं शंघाई कोविड-19 कार्रवाई टीम के सदस्य झांग वेनहोंग के मुताबिक लोगों को टीकाकरण का महत्व समझना चाहिए और यह बात सही है कि कोविड-19 रोधी टीके की सभी आवश्यक खुराक ले चुके लोगों के गंभीर रूप से संक्रमित होने का खतरा बेहद कम है.
झांग ने चीनी समाचार वेबसाइट काइसिन में लिखा कि लोगों को यह समझना होगा कि वायरस धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है और यदि वे टीके की सभी आवश्यक खुराक लेते हैं तो उन्हें गंभीर रूप से संक्रमित होने का खतरा कम है.