
कोरोना वायरस: संक्रमण के 13,405 नए मामले सामने आए, 235 मरीज़ों की मौत
The Wire
देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,28,51,929 हो गई है और इसके चलते अब तक 5,12,344 लोग जान गंवा चुके हैं. विश्व में संक्रमण के 42.59 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और अब तक 58.90 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में गत एक दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13,405 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,28,51,929 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 49 दिन के बाद देश में कोविड के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर दो लाख से कम रह गई है.
सुबह आठ बजे के आंकड़ों के अनुसार, गत 24 घंटे में महामारी से 235 मरीजों की मौत हुई जिससे कुल मृतकों की संख्या 5,12,344 तक पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक यह लगातार 16वां दिन है जब संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम रही है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 42,59,57,142 हो गए हैं और अब तक 58,90,901 लोगों की जान जा चुकी है.