
कोरोना वायरस संक्रमण के बीते 24 घंटे में 7,447 नए मामले और 391 लोगों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,47,26,049 हो गई है और यह वैश्विक महामारी अब तक 4,76,869 लोगों की जान ले चुकी है. विश्व में संक्रमण के 27.29 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 53.36 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि में 391 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,76,869 हो गई है.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस बीच पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 27,29,43,953 हो गए हैं और अब तक 53,36,917 लोगों की जान जा चुकी है.
भारत में संक्रमण के दैनिक मामले पिछले 50 दिनों से 15,000 से कम बने हुए है.
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.25 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.38 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है.