
कोरोना वायरस: वियतनाम में मिले नए वैरिएंट पर WHO का क्या है कहना
BBC
वियतनाम में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट मिला है जिसे बेहद ख़तरनाक और हवा में तेज़ी से फैलने वाला बताया जा रहा है.
वियतनाम में कोरोना वायरस का एक भिन्न रूप (वैरिएंट) पाया गया है जो भारत और ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस का मिला-जुला रूप है लिहाज़ा इसे हाइब्रिड स्ट्रेन कहा जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि ये वैरिएंट हवा में तेज़ी से फैलता है. वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्री विएन थान लॉन्ग ने शनिवार को कहा कि कोरोना का ये नया वैरिएंट बहुत ही ख़तरनाक है. जनवरी 2020 में कोविड-19 के वायरस की पहचान के बाद से अब तक इसके कई म्यूटेशन्स की पहचान की जा चुकी है.More Related News