
कोरोना वायरस: लॉकडाउन ने दिखाया अपना असर, अब जिंदगी पटरी पर लाने की हो तैयारी
ABP News
अब कोरोना से जंग जीतने के लिए देश की अधिकतम आबादी का जल्द टीकाकरण ही एकमात्र उपाय है और इस संबंध में हमें इजरायल, अमेरिका व अन्य यूरोपीय देशों से सबक लेना चाहिये.
नयी दिल्लीः कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए विभिन्न राज्यों द्वारा लगाए गए आंशिक लॉकडाउन ने अपना असर दिखाया है और नए मामलों में अब तेजी से कमी आती दिखने लगी है. दक्षिण भारत के कुछ राज्यों और पश्चिम बंगाल को छोड़ दें, तो कमोबेश सभी राज्यों में संक्रमण की रफ़्तार कमजोर हुई है. ऐसे में सवाल उठता है कि लॉकडाउन को भले ही एक कारगर हथियार के रूप में इस्तेमाल किया गया लेकिन कोई भी राज्य सरकार आखिर इसे अनंतकाल तक तो नहीं लगा सकती? उसे आम जनजीवन व अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इसे एक दिन तो खोलना ही पड़ेगा. लिहाज़ा अब केंद्र सरकार का सारा फोकस ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण पर होना चाहिए और इसके लिए जरुरी है कि वो राज्य सरकारों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराए. इस बारे में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस सुझाव पर केंद्र को गौर करना चाहिए कि वैक्सीन बनाने की अनुमति और भी कंपनियों को दी जाए और उन्हें रिक्वेस्ट करने की बजाय आदेश दिया जाये कि तय अवधि के भीतर वैक्सीन की सप्लाई सुनिश्चित हो.More Related News