
कोरोना वायरस: लगातार चौथे दिन रिकॉर्ड 1.45 लाख से अधिक नए मामले सामने आए
The Wire
देश में उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या करीब साढ़े छह महीने बाद फिर से 10 लाख से अधिक हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते एक दिन में 794 लोगों की मौत हुई, जो पिछले साल 18 अक्टूबर के बाद से किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है.
नई दिल्ली: देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे के अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, उपचाराधीन लोगों की संख्या करीब साढ़े छह महीने बाद फिर से 10 लाख से अधिक हो गई. मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण 794 और लोगों की मौत हो गई, जो पिछले साल 18 अक्टूबर के बाद से किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इस संक्रमण से अब तक मारे गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,68,436 हो गई है. देश में संक्रमित लोगों की दैनिक संख्या लगातार 31वें दिन बढ़ी है. अभी 10,46,631 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जो अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 7.93 प्रतिशत है, जबकि संक्रमित होने के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर और गिरकर 90.80 प्रतिशत रह गई है।More Related News