कोरोना वायरस: बीते एक दिन में संक्रमण के 30,948 नए मामले आए, 403 लोगों की जान गई
The Wire
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 के 30,948 नए मामले सामने आने के बाद रविवार को उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या पिछले 152 दिन में सबसे कम है. पूरी दुनिया में संक्रमण के कुल 21.14 करोड़ से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, अब तक 44.23 लाख लोगों की जान जा चुकी है.
नई दिल्ली: भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 30,948 नए मामले सामने आए और कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,53,398 रह गई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.09 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई. रविवार सुबह आठ बजे तक के अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,24,24,234 हो गए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देश में महामारी से 403 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 4,34,367 पर पहुंच गई. इस बीच अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 21,14,00,758 हो गए हैं और अब तक 44,23,960 लोगों की जान जा चुकी है.More Related News