कोरोना वायरस बढ़ा रहा मृत शिशु पैदा होने और गर्भपात का खतरा : अमेरिकी अध्ययन
NDTV India
अध्ययन में कहा गया है कि डेल्टा वेरिएंट के प्रभावी होने पर यह उस अवधि में करीब चार गुना हो गया. सीडीसी का यह विश्लेषण मार्च 2020 और सितंबर 2021 के बीच 12 लाख से अधिक प्रसव पर आधारित था.
अमेरिकी सरकार (US Government) के एक बड़े अध्ययन में कहा गया है कि कोविड (Covid) संक्रमित महिलाओं में गर्भपात होने और मृत शिशु पैदा होने यानी स्टिलबर्थ (Stillbirth) का जोखिम उन महिलाओं की तुलना में दोगुना है, जिन्हें कोविड नहीं है. साथ ही अध्ययन में कहा गया कि डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के प्रभावी होने पर यह उस अवधि में करीब चार गुना हो गया. सेंटर्स फॉर डिजीज एंड प्रिवेंशन (Centers for Disease Control and Prevention) का यह विश्लेषण मार्च 2020 और सितंबर 2021 के बीच एक बड़े अमेरिकी अस्पताल डाटाबेस से 12 लाख से अधिक प्रसव पर आधारित था.
More Related News