कोरोना वायरस: फ्रांस में चार सप्ताह का लॉकडाउन, स्कूल भी रहेंगे बंद
BBC
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा इस दौरान सार्वजनिक सभाओं पर पूरी तरह रोक होगी. बिना उचित कारण के अपने घर से 10 किलोमीटर से अधिक दूर जाने पर रोक होगी.
फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शनिवार से चार सप्ताह का देशव्यापी लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है. टेलीविज़न पर प्रसारित एक संदेश में उन्होंने कहा कि इस दौरान केवल ज़रूरी सामान की दुकानों को खुलने की इजाज़त होगी और लोगों को दफ्तरों की बजाय घर से काम करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि इस दौरान सार्वजनिक सभाओं पर पूरी तरह रोक होगी. बिना उचित कारण के अपने घर से 10 किलोमीटर से अधिक दूर जाने पर रोक होगी. अगले सप्ताह से स्कूलों को भी तीन सप्ताह के लिए बंद रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस दौरान पड़ने वाले इस्टर शुक्रवार के दिन लोगों को इजाज़त होगी कि लॉकडाउन के दौरान जहां रहना चाहते हैं वहां जा सकते हैं.More Related News