![कोरोना वायरस पर क्या है विजय प्लान? दोपहर 12 बजे से देखिये- 'कोरोना काल का कर्मयोग'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/29/5356c4490deabe535e3a7c8dec50690b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
कोरोना वायरस पर क्या है विजय प्लान? दोपहर 12 बजे से देखिये- 'कोरोना काल का कर्मयोग'
ABP News
ABP Ganga पर दोपहर 12 बजे से e-कॉन्क्लेव शुरू होने जा रहा है. इस कॉन्क्लेव में कोरोना काल के दौरान राजनेताओं से लेकर स्वास्थ्यकर्मियों के योगदान और उनकी नीतियों पर चर्चा होगी.
कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. देश के लोग एकजुट होकर इस महामारी के खिलाफ लड़ाई भी लड़ रहे हैं. धीरे-धीरे अब कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की ओर से लगाए गए लॉकडाउन की भूमिका अहम रही है. साथ ही चिकित्साकर्मियों ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. इसी मुद्दे पर आज दोपहर 12 बजे लगातार हम चर्चा करेंगे. एबीपी गंगा पर इस खास मुद्दे पर e-कॉन्क्लेव होगा. इसमें चर्चा होगी कि कोरोना की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन से लेकर स्वास्थ्यर्मियों और उद्योगपतियों ने क्या कदम उठाए हैं. साथ ही उनसे हम भविष्य की नीतियों पर जानकारी भी लेंगे. इस दौरान हमारे साथ कई खास मेहमान जुड़ेंगे और अपनी राय देंगे. तो दोपहर 12 बजे से लगातार देखिये 'कोरोना काल का कर्मयोग'.More Related News