कोरोना वायरस: देश में संक्रमण के 14,506 नए मामले सामने आए, 30 रोगियों की मौत
The Wire
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 4,34,33,345 हो गए हैं और मृतकों का आंकड़ा 5,25,077 पर पहुंच गया है. विश्व में अब तक संक्रमण के 54.54 करोड़ से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों का आंकड़ा 63.32 लाख से अधिक हो चुका है.
नई दिल्ली: भारत में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,506 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,34,33,345 हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 99,602 हो गई है.
सुबह आठ बजे तक अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में महामारी से 30 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,25,077 पर पहुंच गई.
अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 54,54,67,865 हो गए हैं और इस संक्रमण के चलते दुनियाभर में अब तक 63,32,602 लोगों की मौत हो चुकी है.