कोरोना वायरस: डराने वाली है भारत को लेकर IIT के वैज्ञानिकों की ये रिसर्च रिपोर्ट
AajTak
आईआईटी वैज्ञानिकों ने अपने गणितीय मॉडल के आधार पर बताया है कि 14-18 मई के बीच कोरोना के मरीजों की संख्या 38-48 लाख तक पहुंच सकती है. वहीं 4-8 मई तक के बीच हर दिन संक्रमण के मामले 4.4 लाख तक पहुंच सकते हैं.
कोरोना के बढ़ते मामले डराने वाले हैं. एक्सपर्ट्स अंदाजा लगा रहे हैं कि कुछ दिनों में पीक पर जाने के बाद कोरोना के मामलों में कमी देखी जा सकती है. इस बीच आईआईटी वैज्ञानिकों की एक टीम ने आने वाले दिनों में भारत में कोरोना के जो संभावित मामले बताए हैं वो चिंता बढ़ाने वाले हैं. आईआईटी वैज्ञानिकों ने अपने गणितीय मॉडल के आधार पर बताया है कि भारत में 14-18 मई के बीच कोरोना के मरीजों की संख्या 38-48 लाख तक पहुंच सकती है. वहीं 4-8 मई तक के बीच हर दिन संक्रमण के मामले 4.4 लाख तक पहुंच सकते हैं. आपको बता दें कि फिलहाल हर दिन कोरोना के 3.52 लाख से ज्यादा के मामले सामने आ रहे हैं. कानपुर और हैदराबाद में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने यह अनुमान लगाने के लिए SUTRA (Susceptible, Undetected, Tested (positive) and Removed Approach) नाम के मॉडल का इस्तेमाल किया. वैज्ञानिको ने आशंका जताई कि मई के मध्य तक कोरोना के मामले 10 लाख से ऊपर तक जा सकते हैं.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.