![कोरोना वायरस चीन से आया, सबसे अच्छे टीके अमेरिका से आए : रिपब्लिकन सीनेटर](https://c.ndtvimg.com/2021-02/36mrqqa8_who-probe-team-at-wuhan-virus-lab_625x300_03_February_21.jpg)
कोरोना वायरस चीन से आया, सबसे अच्छे टीके अमेरिका से आए : रिपब्लिकन सीनेटर
NDTV India
अमेरिका द्वारा भारत जैसे देशों को कोविड-19 रोधी टीके और चिकित्सा सामान भेजने के बीच एक प्रभावशाली रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा कि कोरोना वायरस चीन से ‘आया’ जबकि सबसे अच्छे टीके अमेरिका से आए. राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की थी कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र के समर्थन वाले वैश्विक टीका साझा कार्यक्रम ‘कोवैक्स’ के तहत कई देशों को करीब 1.9 करोड़ टीके आवंटित करेगा.
अमेरिका द्वारा भारत जैसे देशों को कोविड-19 रोधी टीके और चिकित्सा सामान भेजने के बीच एक प्रभावशाली रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा कि कोरोना वायरस चीन से ‘आया' जबकि सबसे अच्छे टीके अमेरिका से आए. राष्ट्रपति जो बाइडन ने घोषणा की थी कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र के समर्थन वाले वैश्विक टीका साझा कार्यक्रम ‘कोवैक्स' के तहत कई देशों को करीब 1.9 करोड़ टीके आवंटित करेगा.More Related News