कोरोना वायरस: चीन के मामले में बाइडन का रुख़ ट्रंप से अलग क्यों नहीं?
BBC
वायरस की उत्पत्ति की जाँच ख़ुफ़िया एजेंसियों से कराने का फ़ैसला करके बाइडन ने एक तरह से ट्रंप की राय को सही माना है.
अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ख़ुफ़िया एजेंसियों को आदेश दिया है कि वो 90 दिनों में जानकारी जुटाए कि कोरोना वायरस आख़िर किस तरह इंसानों में फैला. जाँच के इस आदेश के बाद आए पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के बयान को पढ़कर ऐसा लगा मानो वे कह रहे हों, 'मैंने तो पहले ही कहा था.' क्या चीन की लैब में पैदा हुआ कोरोना; जाँच पर भारत भी आया सामने कोरोना वैक्सीन की कमी, डर और अफ़वाह: भारत के गाँवों में टीकाकरण का हाल अपने बयान में ट्रंप ने कहा, "अब सभी मान रहे हैं कि मैं सही था, जब मैंने पहले ही कहा था कि वूहान कोविड-19 का स्रोत है. मेरे लिए ये शुरुआत से ही साफ़ था लेकिन मेरी बहुत तीखी आलोचना की जाती रही. अब सभी कह रहे हैं कि मैं सही था. धन्यवाद."More Related News