
कोरोना वायरस को भारत के तीन शहरी लोगों में से दो ने बताया सबसे बड़ी चिंता, सर्वे से हुआ खुलासा
ABP News
iIpsos का हालिया मासिक सर्वे भारत के शहरी लोगों निराशा, डर और चिंता को दर्शाता है. कोरोना का खौफ उनके दिमाग पर अप्रैल के मुकाबले मई में सबसे ज्यादा रहा.
iIpsos का हालिया मासिक सर्वे मई में शहरी भारतीयों की प्रमुख चिंताओं को जाहिर करता है. अप्रैल 2021 के मुकाबले मई में भारत के शहरी लोगों का निराशा लेवल बढ़ता हुआ नजर आया. कम से कम तीन में से दो भारतीयों ने कोरोना वायरस महामारी को सबसे चिंताजनक (66 फीसद) बताया और अप्रैल 2021 के मुकाबले चिंता के स्तर में 21 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई. कोरोना भारत के तीन में से दो भारतीयों की सबसे बड़ी चिंताMore Related News