कोरोना वायरस के सभी वैरिएंट के लिए क्या एक वैक्सीन संभव है? - दुनिया जहान
BBC
कई देश कोरोना संक्रमण की नई लहर के ख़तरे से जूझ रहे हैं. कोविड का हर नया वैरिएंट मौजूदा वैक्सीन पर सवालिया निशान लगा देता है. इस बीच दुनिया भर में 'यूनिवर्सल' वैक्सीन बनाने की कोशिश जारी है. इसके कामयाब होने की कितनी संभावना है, पढ़िए.
तारीख़ थी 24 नवंबर 2021. दक्षिण अफ़्रीका के वैज्ञानिकों ने सार्स CoV2 के एक नए और 'परेशान करने वाले' वैरिएंट के बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन से जानकारी साझा की.
तब ये आशंका भी ज़ाहिर की गई कि नया वैरिएंट कोविड की मौजूदा वैक्सीन का सुरक्षा चक्र भेद सकता है.
दो दिन बाद इसे 'वैरिएंट ऑफ़ कंसर्न' घोषित कर दिया गया. इसे ग्रीक अल्फ़ाबेट में इसके क्रम के मुताबिक नाम दिया गया ओमिक्रॉन.
दुनिया के तमाम देशों ने दक्षिण अफ़्रीका और उसके उन पड़ोसी देशों से आवाजाही पर रोक लगा दी जहां ओमिक्रॉन तेज़ी से फैल रहा था. कोविड की एक ओर संभावित लहर रोकने के लिए कई देश बूस्टर डोज़ की तैयारी में जुट गए.
बीते दो साल के दौरान कोविड संक्रमण की हर लहर ने दुनिया को मुश्किल में डाला है. फ़िलहाल ये दिक़्क़त चीन में दिख रही है. भारत में भी मामले बढ़ रहे हैं. मौजूदा वैक्सीन के बेअसर होने की आशंकाओं के बीच कोविड वायरस ने वैज्ञानिकों के लिए बड़ी चुनौती पेश की है.