![कोरोना वायरस के चलते IPL 2021 को टाला गया, कार्ति चिदंबरम बोले- 'दुर्भाग्यपूर्ण'](https://c.ndtvimg.com/2021-05/irogk52g_ipl-trophy-twitter_625x300_03_May_21.jpg)
कोरोना वायरस के चलते IPL 2021 को टाला गया, कार्ति चिदंबरम बोले- 'दुर्भाग्यपूर्ण'
NDTV India
IPL 2021: बायो बबल में कोविड-19 (COVID-19) के कई मामले पाये जाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021 suspended) को मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया. लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के निलंबित होने की बात को लेकर बयान दिया है.
IPL 2021: बायो बबल में कोविड-19 (COVID-19) के कई मामले पाये जाने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021 suspended) को मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया. लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के निलंबित होने की बात को लेकर बयान दिया है. बृजेश पटेल ने कहा कि, हम अगले उपलब्ध समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने की कोशिश करेंगे लेकिन इस महीने ऐसी संभावना नहीं. आईपीएल के टलने के बाद सोशल मीडिाय पर इसको लेकर खूब रिएक्शन आ रह हैं. कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) ने इसको लेकर ट्वीट किया है और आईपीएल जैसे ब़ड़े टूर्नामेंट के सस्पेंड होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. चिदंबरम ने अपने ट्वीट में लिखा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है जब चीजों (IPL) को वास्तव में सस्पेंड किया जाए, तब जब इसे बनाने में काफी समय और निवेश किया जाता हो..More Related News