कोरोना वायरस का पीक भारत में आ गया या आना बाक़ी है?
BBC
कोविड -19 की नई लहर हर दिन संक्रमण के मामलों और मौतों का नया रिकॉर्ड बना रही है. मामले बढ़ते जा रहे हैं और पीक आता फ़िलहाल नहीं दिख रहा.
कोविड -19 की नई लहर हर दिन संक्रमण के मामलों और मौतों का नया रिकॉर्ड बना रही है. मामले बढ़ते जा रहे हैं और पीक आता फ़िलहाल नहीं दिख रहा. 28 अप्रैल को देश में 379,000 नए मामले दर्ज किए गए. कोरोना की टेस्टिंग जितनी बढ़ रही है नए मामले भी उसी तेज़ी से बढ़ रहे हैं. लेकिन साथ ही पॉज़िटिविटी रेट भी बढ़ रहा है. क्या भारत में कोरोना का पीक आ गया है या अभी और इसका पीक बाकी है? स्टोरीः विजदान मोहम्मद कावूसा आवाज़ः नवीन नेगी वीडियो एडिटः देबलिन रॉयMore Related News