कोरोना वायरस का डेल्टा प्लस वेरिएंट कितना ख़तरनाक?
BBC
डेल्टा प्लस वेरिएंट के चलते कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. आखिर कितना ख़तरनाक है यह डेल्टा प्लस वेरिएंट और क्या हमारे देश में कोरोना की तीसरी लहर इसी की वजह से आ सकती है?
कोरोना वायरस, बीते दो साल से शायद इन शब्दों से आपने सबसे ज़्यादा नफ़रत की होगी. आखिर हो भी क्यों ना, कोरोना वायरस ने हम सभी का हाल जो इतना बेहाल किया हुआ है. कोरोना की एक लहर थमती नहीं है कि दूसरी लहर हिलोरें मारने लगती हैं. ये वायरस अपना रूप यानी वेरिएंट इतनी बार बदल चुका है कि अब इनका नामकरण तक करना पड़ गया. ऐसा ही एक वेरिएंट है डेल्टा प्लस, जो कि पूरी दुनिया में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ा रहा है. आखिर कितना ख़तरनाक है यह डेल्टा प्लस वेरिएंट और क्या हमारे देश में कोरोना की तीसरी लहर इसी की वजह से आ सकती है? आइए थोड़ा डीटेल में बात करते हैं. डेल्टा प्लस वेरिएंट, डेल्टा वेरिएंट से ही जुड़ा है, जिसकी सबसे पहले भारत में ही पहचान की गई थी. यही डेल्टा वेरिएंट भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कारण बना था. माइक्रो बायोलॉजिस्ट के मुताबिक़ कोविड-19 एक आरएनए वायरस है, लिहाजा इसकी म्यूटेट करने की क्षमता बहुत ज़्यादा है. वीडियो: विदित मेहरा और मनीष जालुई (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)More Related News