![कोरोना वायरस एक जीवित प्राणी, उसे भी जीने का अधिकार: त्रिवेंद्र सिंह रावत](http://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/10/Trivendra-Singh-Rawat-Facebook.jpg)
कोरोना वायरस एक जीवित प्राणी, उसे भी जीने का अधिकार: त्रिवेंद्र सिंह रावत
The Wire
एक ऐसे समय पर जब देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है और हर जगह मातम पसरा हुआ है तब ऐसा बयान देने के कारण उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत का सोशल मीडिया पर काफ़ी मज़ाक उड़ाया गया.
देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस एक जीवित जीव है जिसे जीने का अधिकार है. "कोरोना एक प्राणी है" – पूर्व CM एवं BJP नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक निजी समाचार चैनल से कहा, ‘दार्शनिक दृष्टि से कोरोना वायरस भी एक प्राणी है. हम भी एक प्राणी हैं, हम अपने आपको ज्यादा बुद्धिमान समझते हैं. हम समझते हैं कि हम ही सबसे ज्यादा बुद्धिमान हैं. लेकिन वो प्राणी भी जीना चाहता है और उसको भी जीने का अधिकार है. हम उसके पीछे लगे हुए हैं. वह अपने बचने के लिए अपना रूप बदल रहा है… वह बहुरुपिया हो गया है.’ फिर तो इसका आधार कार्ड/राशन कार्ड भी होगा ? pic.twitter.com/1uhcb92JWQ पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि मनुष्य को सुरक्षित रहने के लिए वायरस से आगे निकलने की जरूरत है. — Srinivas B V (@srinivasiyc) May 13, 2021 एक ऐसे समय पर जब देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहा है और पहाड़ से लेकर मैदान तक हर जगह मातम पसरा हुआ है तब ऐसा बयान देने के कारण रावत को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया.More Related News