![कोरोना लहर से मुकाबले के लिए 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगा रहा इजरायल](https://c.ndtvimg.com/2021-06/r6e5kmv8_vaccine-generic-650_625x300_25_June_21.jpeg)
कोरोना लहर से मुकाबले के लिए 5 से 11 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगा रहा इजरायल
NDTV India
प्रशासन ने पहले ही 12 से 17 वर्ष तक की उम्र के किशोरों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया था लेकिन Pfizer कंपनी के ट्रायल और इजरायली वैज्ञानिकों के पैनल की सिफारिशों के बाद यह उम्र सीमा कम करने के बारे में निर्णय लिया गया.
इजरायल ने सोमवार से पांच से 11 वर्ष के बच्चों के लिए COVID-19 vaccine (कोविड-19 वैक्सीन) का टीकाकरण शुरू किया है. इसके साथ ही इजरायल उन चंद देशों में शुमार हो गया है जिसने कोरोना महामारी की एक और लहर को टालने के लिए इतनी कम उम्र के बच्चों के टीका लगाना शुरू किया है. गर्मी के मौसम में इस देश में डेल्टा वेरिएंट के चलते कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में इजाफा देखा गया था, इसके बाद यहां पर बूस्टर डोज के लिए अभियान छेड़ा गया था.
More Related News