
कोरोना: लगातार 5वें दिन नए केस में कमी, लेकिन रिकॉर्ड 4,329 मौत
The Quint
India covid update: 24 घंटों में कोरोना से 4,329 मौतों के साथ भारत में कोविड संक्रमण की सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. The highest number of deaths of Covid infection has been recorded in India with 4,329 deaths from corona in 24 hours.
देश में लगातार 5 दिनों से कोरोना के नए केस में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि, मौतों की संख्या में बढ़त जारी है. बीते 24 घंटों में कोरोना से 4,329 मौतों के साथ भारत में कोविड संक्रमण की सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं. इसकी जानकारी मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी.हालांकि, दूसरी तरफ कोरोना के 2,63,533 नए मामले सामने आए, जो कि 26 दिनों में सबसे कम थे. 21 अप्रैल के बाद पहली बार सोमवार को कोविड मामलों की संख्या तीन लाख से कम आई.भारत में 12 मई को कोरोना से 4,205 लोगों की जानें गई, जबकि 7 मई को देश में 4,14,188 के अपने उच्चतम मामले दर्ज किए गए थे.देश में पिछले 5 दिनों में कोरोना के नए मामलेमहाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 22,595 एक्टिव केस कम हुए हैं. केरल में सबसे बड़ी गिरावट हुई है- वहां 78,336 केस कम हुए हैं. जबकि कर्नाटक में 3,492 मामले बढ़े हैं, आंध्रप्रदेश में 1,118 और तमिलनाडु में 12,254 केस की बढ़त देखी गई है. देश के कुल 9 राज्यों के एक्टिव केस में बढ़त हुुई है. (Subscribe to FIT on Telegram)...More Related News