
कोरोना राहत के लिए चीन से आएगा सामान, जयशंकर ने की वांग यी से बात
The Quint
china covid help india: एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से कहा है कि कोविड संकट के बीच ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर और कार्गो उड़ानें जारी रखी जाएं, jaishankar talks to chinese foreign minister wang yi over keeping supply chain, cargo flights open
कोविड संकट के बीच भारत को कई देशों से मदद मिल रही है. चीन भी मदद की पेशकश कर चुका है लेकिन भारत ने इस पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है. हालांकि, भारत की कई कंपनियां चीन के सप्लायर्स से माल खरीदती हैं. इसे लेकर भारत और चीन के विदेश मंत्रियों ने 30 अप्रैल को बातचीत की. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीन से कहा है कि ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर और कार्गो उड़ानें जारी रखी जाएं.जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के बीच फोन पर बातचीत हुई. वांग ने भारत में बढ़ते कोरोना संकट को लेकर सहानुभूति और एकजुटता दिखाई. भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि फोन कॉल चीन के कहने पर हुई थी. ये कॉल उसी दिन हुई है, जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर भारत को सहयोग देने की बात पर जोर दिया.जयशंकर ने ट्विटर पर वांग यी से हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया, "सप्लाई चेन और उड़ानें जारी रखने की महत्वता पर जोर दिया. उनके सहयोग का स्वागत किया."Highlighted the importance of supply chains and air flights being kept open in these circumstances. Welcomed his assurances in that regard, as also more openness to Indian chartered flights.— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) April 30, 2021 क्या बातचीत हुई?विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय कंपनियां पहले से ही चीन के सप्लायर्स से कच्चा माल और कई उत्पाद खरीद रही हैं.मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "मंत्री ने कहा कि इस प्रक्रिया को मदद मिलेगी अगर अलग-अलग ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर और कार्गो उड़ानें खुली रहेंगी और जरूरी लॉजिस्टिक सहायता मिलती रहे."ऐसी कई रिपोर्ट्स थीं कि कुछ अमेरिकी कंपनियों को चीन से भारत तक मेडिकल शिपमेंट भेजने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. विदेश मंत्रालय ने बताया कि जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री से कहा कोरोना वायरस महामारी जैसी चुनौती से लड़ने के लिए गंभीर अंतरराष्ट्रीय सहयोग की जरूरत है.चीन ने क्या कहा?विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बताया, "विदेश मंत्री वांग यी ने COVID-19 को मानवता का दुश्मन बताया और सहयोग की जरूरत पर जोर दिया."“वांग यी ने कहा कि चीन भारत सरकार की कोशिशों को समर्थन देता है और सुनिश्चित करेगा कि जरूरी सामान भारतीय कंपनियों तक बिना किसी देरी के पहुंचे. चीनी कंपनियों को सामान पहुंचाने में मदद दी जाएगी. एयरपोर्ट, कस्टम और एयरलाइन्स का इस्ते...More Related News