कोरोना: यूपी से आने वाली बसों पर शिवराज ने लगाई रोक, 7 मई तक स्थगित रहेगी
AajTak
यूपी में रोज आने वाले आंकड़े डरा रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश में संक्रमण न बढ़े इसके लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य परिवहन आयुक्त ने गुरुवार को शाम को आदेश जारी करते हुए 7 मई तक यूपी के लिए संचालित सभी बसों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
देश के साथ ही यूपी में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है. यूपी में रोज आने वाले आंकड़े डरा रहे हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश में संक्रमण न बढ़े इसके लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राज्य परिवहन आयुक्त ने गुरुवार को शाम को आदेश जारी करते हुए 7 मई तक यूपी के लिए संचालित सभी बसों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. राज्य परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 29 अप्रैल से 7 मई 2021 तक मध्य प्रदेश राज्य की समस्त यात्री बसों का उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा में प्रवेश व उत्तरप्रदेश राज्य की समस्त यात्री बसों का मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश स्थगित रहेगा. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार इससे पहले महाराष्ट्र और छतीसगढ़ से भी बसों की आवाजाही पर आगामी आदेश तक रोक लगा चुकी है. इन दोनों ही राज्यों में कोरोना संक्रमण खतरनाक रूप ले चुका था, जिसको देखते हुए यह पाबंदी लागू की गई थी.More Related News
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज देश में डिफेंस और रेलवे ये दो ऐसे सेक्टर हैं जिनके राजनीतिकरण से बचते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. ये देश की ताकत हैं. रेलवे का पूरा फोकस गरीब और मिडल क्लास परिवारों पर. एसी और नॉन एसी कोच के रेशियो को मेंटेन किया गया. जब कई सदस्यों की ओर से जनरल कोच की डिमांड आई तो 12 कोच जनरल कोच बनाए जा रहे हैं. हर ट्रेन में जनरल कोच ज्यादा हो, इस पर काम किया जा रहा है.