कोरोना: मुंबई में लोगों को ऑक्सीजन पहुँचाने के लिए इस शख़्स ने क्या नहीं किया
BBC
भारत के अन्य हिस्सों की तरह मुंबई भी ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा है. मुंबई एक एक शख़्स ने दूसरों की मदद के लिए अपना क़ीमती सामान तक बेच दिया.
देश मे कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अस्पताल में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी के चलते लोगों की जान जा रही है. ऐसे में मुंबई के मलाड स्थित मालवणी के 32 वर्षीय शाहनवाज़ शेख़ कुछ ज़िंदगियाँ बचाने के लिए मैदान में हैं. कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं और कैसे कर सकते हैं बचाव कोरोना वैक्सीन: वो बातें जो आपको जाननी चाहिए पैसों की कमी हुई, तो उन्होंने अपनी महंगी एसयूवी कार बेच दी और ऑक्सीजन सिलेंडर ख़रीद कर लोगों को मुफ़्त ऑक्सीजन देना शुरू कर दिया. सिलेंडर कम पड़े, तो अपनी सोने की चेन के साथ कुछ और ज़रूरी चीज़ें बेच दी.More Related News