कोरोना मामलों में मामूली बढ़ोतरी, 15 हजार आए ताजा केस, 278 ने तोड़ा दम, 31 हजार ठीक हुए
ABP News
दुनियाभर में अबतक 42.81 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4.28 करोड़ लोग भारत से हैं.
भारत में कोरोना मामलों में मामूली बढोतरी देखी गई है. हालांकि लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामले 20 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में 15,102 नए कोरोना केस आए और 278 संक्रमितों की जान चली गई. जबकि इससे एक दिन पहले कोरोना के 13,405 नए मामले आए थे और 235 लोगों की जान गई थी. अच्छी बात ये है कि पिछले 24 घंटे में 31 हजार 377 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 16 हजार 553 एक्टिव केस कम हो गए.
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 28 लाख 67 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 5 लाख 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 4 करोड़ 21 लाख 89 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 2 लाख से कम है. कुल 1 लाख 64 हजार 522 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.