
कोरोना मामलों के चलते ओडिशा सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाकर 1 जून तक किया
NDTV India
कोरोना के मामलों के चलते ओडिशा सरकार ने लॉकडाउन 1 जून की सुबह 5 बजे तक बढ़ाने का फैसला किया है. पूर्व की तरह वीकेंड लॉकडाउन भी जारी रहेगा.राज्य के मुख्य सचिव ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बारे में जानकारी दी.
कोरोना के मामलों के चलते ओडिशा सरकार ने लॉकडाउन 1 जून की सुबह 5 बजे तक बढ़ाने का फैसला किया है. पूर्व की तरह वीकेंड लॉकडाउन भी जारी रहेगा.राज्य के मुख्य सचिव ने लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बारे में जानकारी दी.जरूरी चीजों की खरीद की अवधि भी चार घंटे कम करते हुए सुबह 7 बजे से 11 बजे तक कर दी गई है. गौरतलब है कि ओडिशा राज्य में अब तक कोरोना के 622981 केस दर्ज किए जा चुके हैं, इसमें से 526353 मरीज रिकवर हो चुके हैं. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या इस समय 94, 293 है जबकि कोरोना संक्रमण के कारण राज्य में अब तक 2335 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.More Related News