
कोरोना मामले में कथित भ्रष्टाचार को लेकर नीतीश सरकार पर बरसे तेजस्वी यादव, लिखा-बेशर्मों को अब भी...
NDTV India
अपने ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, बिहार में फ़र्जीवाड़े और भ्रष्टाचार की यह छोटी सी बानगी है. नीतीश सरकार ने कोरोना जांच, दवा ख़रीद, एंबुलेंस, टीकाकरण और मौत के आंकड़ों में भारी फ़र्जीवाड़ा किया है. मुख्यमंत्री का अलग आंकड़ा है, स्वास्थ्य मंत्री का अलग और स्वास्थ्य विभाग का अलग.बेशर्मों को अब भी शर्म नहीं आ रही.
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बिहार में कोरोना जांच, टीकाकरण और दवा खरीद मामले में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने इस मामले पर ट्वीट किया है, इसके साथ उन्होंने राज्य में टीकाकरण को लेकर एक अखबार की खबर ट्वीट करके स्वास्थ्य मंत्री के दावे का जिक्र किया है. अखबार की इस खबर में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जहां एक दिन में 6.62 लाख लोगों के टीकाकरण होने का दावा कर रहे हैं, वहीं स्वास्थ्य विभाग के हवाले से एक दिन में 1.23 लाख लोगों को वैक्सीन दिए जाने की बात कही गई है. अपने ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा, 'बिहार में फ़र्जीवाड़े और भ्रष्टाचार की यह छोटी सी बानगी है. नीतीश सरकार ने कोरोना जांच, दवा ख़रीद, एंबुलेंस, टीकाकरण और मौत के आंकड़ों में भारी फ़र्जीवाड़ा किया है. मुख्यमंत्री का अलग आंकड़ा है, स्वास्थ्य मंत्री का अलग और स्वास्थ्य विभाग का अलग.बेशर्मों को अब भी शर्म नहीं आ रही.'More Related News