
कोरोना : महाराष्ट्र में 15 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, 1 जून सुबह 7 बजे तक रहेगा लागू
NDTV India
Maharashtra Extends Lockdown : देश में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे. मौत के मामले भी सबसे ज्यादा वहीं से आ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में 816 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है.
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर के बीच महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. अब 1 जून 2021 सुबह 7 बजे तक पाबंदी लागू रहेंगी. महाराष्ट्र में अब किसी भी ट्रांसपोर्ट मोड से प्रवेश करने के लिए RTPCR की 48 घन्टे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी होगी. बता दें, देश में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे. मौत के मामले भी सबसे ज्यादा वहीं से आ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में 816 लोगों की जान कोरोना की वजह से गई है. इसके बाद कर्नाटक में 516, उत्तर प्रदेश में 326, दिल्ली में 300, तमिलनाडु में 293, पंजाब में 193, हरियाणा में 165, राजस्थान में 164, छत्तीसगढ़ में 153, पश्चिम बंगाल में 135, उत्तराखंड में 109 और गुजरात में 102 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.More Related News