कोरोना: महाराष्ट्र के बाद MP में उठाए गए एहतियाती कदम, भोपाल-इंदौर में लग सकता है नाइट कर्फ्यू
NDTV India
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड-19 की समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण प्रदेश में बढ़ रहा है, जो चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को हर हाल में नियंत्रित करना है.
कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते नये मामलों के मद्देनजर भोपाल एवं इंदौर जिलों में रविवार या सोमवार से रात्रिकालीन कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया जा सकता है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार शाम को यहां कोविड-19 की समीक्षा बैठक में कहा कि कोरोना संक्रमण प्रदेश में बढ़ रहा है, जो चिंता की बात है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को हर हाल में नियंत्रित करना है. इसके लिए सभी उपाय किए जाएं. जन-जागरूकता अभियान चलाया जाए.More Related News