कोरोना महामारी से लड़ाई में उत्तर प्रदेश का हाल कितना बेहाल
BBC
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि राज्य में 18 साल से ज़्यादा कैटेगरी के लिए एक हफ़्ते की वैक्सीन उपलब्ध है लेकिन उन्हें ऐसे संकेत मिले हैं कि उन्हें एक कंपनी की ओर से सप्लाई मिलने वाली है.
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि राज्य में 18 साल से ज़्यादा क उम्र वालों के लिए एक हफ़्ते की वैक्सीन उपलब्ध है, लेकिन उन्हें ऐसे संकेत मिले हैं कि उन्हें एक कंपनी की तरफ से सप्लाई मिलने वाली है. दूसरे राज्य भी लगातार वैक्सीन की कमी की शिकायतें कर रहे हैं. दूसरे कुछ राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश भी वैक्सीन की कमी पूरा करने के लिए टेंडर जारी की तैयारी में है और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने बताया ने कहा कि 21 मई को टेंडर खोला जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री ने दावा किया कि राज्य में ऑक्सीजन, दवाएं, हॉस्पिटल बेड उपलब्ध हैं और कहा कि अप्रैल के शुरुआती बीस दिन सबसे ज़्यादा चुनौतीपूर्ण थे. उन्होंने कहा, "हम ये जानते हैं और मानते हैं कि ऑक्सीजन की किल्लत की वजह से बहुत सारे लोगों की घर के अंदर मृत्यु हुई."More Related News