कोरोना महामारी से मरने वालों की गिनती के WHO के तरीक़े पर भारत ने उठाए सवाल
BBC
भारत ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों की गणना करने के लिए जो तरीक़ा अपनाया है, वह भारत के संदर्भ में ठीक नहीं है.
कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं.
चीन में एक ओर जहां बढ़ते मामलों के मद्देनज़र कुछ शहरों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है वहीं, भारत में भी नए मामले सामने आ रहे हैं.
इस बीच भारत ने कोविड संक्रमण से होने वाली मौत की गिनती के तरीक़े को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन पर सवाल उठाए हैं.
शनिवार को भारत ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों की गणना करने के लिए जो तरीक़ा अपनाया है, वह भारत के संदर्भ में ठीक नहीं है.
भारत की ओर से इस बात के संदर्भ में कहा गया है कि भारत जैसे विशाल देश में, जहां इतनी अधिक आबादी रहती हो, वहां इस फ़ॉर्मूले को नहीं अपनाया जाना चाहिए.
More Related News