कोरोना महामारी में सेक्स को लेकर दिलचस्पी क्यों कम हुई?
BBC
कोविड महामारी सेक्स के लिए बहुत ख़राब साबित हुई है. लेकिन क्या लोग पुराने रिश्तों की तरफ़ वापस जा पाएंगे या फिर ये असर लंबे समय के लिए है?
अमेरिका के टेक्सस की एक सेक्स थेरेपेस्टि एमिली जेमिया कहती हैं कि कोविड महामारी से पहले कई जोड़े "हर रात पास से गुज़रने वाले दो समुद्री जहाज़ की तरह थे." घर के बाहर अपने अपने कामों में व्यस्त रहने वाले कई पार्टनर्स के लिए लॉकडाउन राहत की तरह आया. घर पर रहने के कारण उन्हें इतमीनान से साथ बैठने का और एक दूसरे से साथ वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिला. जेमिया के मुताबिक, "शुरुआत में महामारी ने लोगों को एक दूसरे से जुड़ने का मौका दिया, उसी तरीक़े से जैसे वो पहले छुट्टियों में मिला करते थे." लेकिन जैसे-जैसे महामारी बढ़ती गई, इसका बुरा असर भी दिखने लगा, ख़ासतौर पर शारीरिक संबंधों में. उनके मुताबिक़, "ज्यादातर जोड़ों में सेक्स की इच्छा कम हो गई."More Related News