
कोरोना महामारी में बेघरों के मसीहा बने सरदार जी, खामोशी से सड़क पर लोगों को खिला रहे खाना
NDTV India
डॉक्टर संजय अरोड़ा नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ऐसे ही सरदार जी की तस्वीर साझा की है. उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में सरदार जी बिना किसी को बताए खामोशी से बेघर लोगों को खाना खिला रहे हैं.
कोरोना संकट के चलते देशभर में कई लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. कोरोना महामारी के काले साय ने कई लोगों से उनके रोज़गार का माध्यम ही छीन लिया. कोरोना के चलते एक ओर जहां कुछ लोगों की हिम्मत दम तोड़ने लगी है, तो वहीं समाज में ऐसे भी लोग हैं जो इस मुश्किल समय में मजबूती से खड़े हैं और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.More Related News