कोरोना महामारी: ब्रिटेन में सख्त किए नियम, 'रेड लिस्ट' देशों से लौटने वालों को होटल में 10 दिन रहना होगा क्वारंटाइन
NDTV India
Coronavirus Infection: ब्रिटेन आने वाले लोगों को सरकार की तरफ से निर्धारित होटलों में दस दिनों तक क्वारंटाइन में रहने के लिए पहले से बुकिंग करानी होगी और इसके लिए उन्हें 1750 पाउंड का भुगतान करना होगा. इसमें होटल का खर्च, परिवहन और पहुंचने के बाद दो अलग-अलग जांच का खर्च शामिल है.
Covid-19 Pandemic: ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) के प्रसार को रोकने के लिए सोमवार से यात्रा के नियम कड़े बना दिए गए जिसके तहत 33 उच्च खतरा वाले ‘‘रेड लिस्ट'' देशों से ब्रिटेन लौटने वाले लोगों को आवश्यक रूप से होटल में क्वारंटाइन में रहना होगा. यहां आने वाले लोगों को सरकार की तरफ से निर्धारित होटलों में दस दिनों तक क्वारंटाइन में रहने के लिए पहले से बुकिंग करानी होगी और इसके लिए उन्हें 1750 पाउंड का भुगतान करना होगा. इसमें होटल का खर्च, परिवहन और पहुंचने के बाद दो अलग-अलग जांच का खर्च शामिल हैं. नये मानकों का गंभीर उल्लंघन करने वालों को दस वर्ष की जेल और 10 हजार पाउंड तक का जुर्माना हो सकता है.More Related News