
कोरोना महामारी: फैसले बार-बार बदल रही येदियुरप्पा सरकार, समझ नहीं पा रहे लोग-क्या करें और क्या नहीं..
NDTV India
राज्य सरकार ने कहा कि 1 अप्रैल से बेंगलुरू आने पर RTPCR टेस्ट करवाना ज़रूरी है लेकिन इस फैसले को लागू नहीं किया गया. इसी तरह जिम और सिनेमा हाल पर जो पाबंदी 2-3 दिन पहले लगाई थी, उसमें भी काफी फेरबदल किया गया है. ऐसे में किसी को पता नहीं चल रहा कि आगे करना क्या है?
Karnataka corona cases Update: कर्नाटक में कोरोना तेज़ी से फैल रहा है. राज्य सरकार (Karnataka Governmrnt) बातें बड़ी-बड़ी करती है लेकिन जितनी तेजी से फैसला लिया जाता है, उतनी ही तेज़ी से उसमें बदलाव भी होता है, इसके कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. राज्य सरकार ने कहा कि 1 अप्रैल से बेंगलुरू आने पर RTPCR टेस्ट करवाना ज़रूरी है लेकिन इस फैसले को लागू नहीं किया गया. इसी तरह जिम और सिनेमा हाल पर जो पाबंदी 2-3 दिन पहले लगाई थी, उसमें भी काफी फेरबदल किया गया है. ऐसे में किसी को पता नहीं चल रहा कि आगे करना क्या है?More Related News